Joshi Blogs

Reviews About Bikes in Hindi

Bullet standard 350 online booking

नमस्कार दोस्तों, आज के मेरे इस ब्लॉग में Bullet standard 350 online booking के बारे में बात करेंगे। आइए पहले Bullet standard 350 के बारे में कुछ जानकारी लेते हैं –

Screenshot_2022-12-06-21-14-08-917-edit_com.android.chrome

  • दोस्तों रॉयल एनफील्ड की बुलेट स्टैंडर्ड ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसकी आवाज बुलेट यानी गोली की तरह होने की वजह से रॉयल एनफील्ड की सभी मोटरसाइकिल बुलेट नाम से प्रसिद्ध हुई।

  • क्रूजिंग मोटरसाइकिल के इतिहास में बुलेट 350 एक जाना माना नाम है जो लोगों के दिलों पर राज करती है। हाथ से पेंट किया गया इसका टैंक, इसकी आवाज, इसका सिंपल डिजाइन, इसका स्टाइल इसे यूनिक बनाता है।

      • Screenshot_2022-12-06-21-11-23-169-edit_com.android.chrome
  • इस बुलेट में 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड है।

  • बेहतरीन परफॉर्मेंस और रिफाईनमेंट के लिए इस बुलेट में पांच गियर दिए गए हैं।

  • बुलेट स्टैंडर्ड 350 कई वर्षों से आरामदायक सीट व आरामदायक राइडिंग पोजीशन के लिए जानी जाती है और एक बार इसे चलाने वाला इसके साथ इमोशनल तरीके से जुड़ जाता है।

    • Screenshot_2022-12-06-21-08-01-651-edit_com.android.chrome
  • यह बुलेट हर तरीके की यात्रा के लिए उपयुक्त है चाहे वह डेली कम्यूटिंग हो, एडवेंचर राइड, लंबी दूरी की यात्रा, थोड़ी बहुत ऑफरोडिंग वाली रोड की यात्रा अथवा सिटी राइड, यह बुलेट प्रत्येक किस्म की यात्रा के लिए उपयुक्त है।

  • इस पावरफुल बुलेट में 5250 आरपीएम पर 19.1 बीएचपी की पावर उत्पन्न होती है तथा 4000 आरपीएम पर 28nm का टॉर्क उत्पन्न होता है।

  • कंपनी द्वारा इस बुलेट में  इस रणनीति के साथ भार प्रदान किया गया है कि यह बुलेट तेज स्पीड में भी स्टेबल रहती है और वर्ष 1932 से ही क्रूजिंग यात्रा हेतु मशहूर है।

  • इस बुलेट में सिंगल डाउनट्यूब चेचिस का इस्तेमाल किया गया है और 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

  • इसकी 800mm की सीट हाइट चालक को एक आरामदायक पोजीशन पर यात्रा कराती है।

आइए एक नजर डालते हैं इसकी विशेषताओं पर

  1. ईंधन क्षमता– 13.5 लीटर
  2. लंबाई- 2170 एमएम
  3. चौड़ाई- 810 एमएम
  4. ऊंचाई- 1120 एमएम
  5. भार- 186 किग्रा
  6. व्हीलबेस- 1395 एमएम
  7. लुब्रिकेसन – वैट शंप
  8. इंजन – सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड
  9. एयर क्लीनर– पेपर एलिमेंट
  10. इंजन स्टार्ट सिस्टम – केवल किक
  11. बोर और स्ट्रोक – 70x 90 एमएम
  12. इंगनिसन – इलेक्ट्रॉनिक
  13. क्लच -6 प्लेट सहित वैट मल्टी प्लेट
  14. गियर – 5 स्पीड
  15. फ्रंट सस्पेंशन – टेलीस्कोपिक, 35 एमएम फोर्क्स
  16. अगले ब्रेक -280 एमएम डिस्क, 2 पिस्टन कैलीपर एबीएस सहित
  17. पिछले ब्रेक -153 एमएम ड्रम, सिंगल लीड इंटरनल एक्सपेंडिंग, सिंगल चैनल

दोस्तों अब बात करते हैं Bullet standard 350 की कीमत की-

दोस्तों इस इमोशनल बुलेट की कीमत है लगभग 150000.00

दोस्तों बुलेट स्टैंडर्ड 350 की ऑनलाइन बुकिंग रॉयल इनफील्ड की वेबसाइट से की जा सकती है जिसका लिंक नीचे दिया गया है –

http://royalenfield.com/in/en/financepage-india

दोस्तों मेरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यदि मेरा लेख आपको पसंद आया हो तो अधिक से अधिक शेयर करें धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़ें –

 

hindi-me-dekhe.com

 

 

Privacy Policy

 

 

 

 

Published by

Leave a Reply

%d bloggers like this: