दोस्तों मेरे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम Himalayan off road bullet in India 2022 के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे-
himalayan 411
दोस्तों Himalayan off road bullet in India 2022 रॉयल इनफील्ड द्वारा उबड़ खाबड़ रास्तों व ऑफ रोडिंग में सुगमता से चलने के लिए तैयार की गई है।
himalayan 411
रॉयल इनफील्ड द्वारा चट्टानों व ऑफ रोडिंग में इस बुलेट की टेस्टिंग की गई है जिसमें खरी उतरने पर यह बुलेट इस सेगमेंट में ऑफ रोडिंग के दीवानों के लिए पहली पसंद बन गई है जो किसी भी प्रकार के रास्ते पर चलने के लिए सक्षम है।
वैसे रॉयल इनफील्ड का इस बाइक बुलेट को निर्मित करने का मुख्य उद्देश्य रोमांचक यात्राओं से है जैसे नदी के किनारों, पहाड़ी रास्तों, उबड़ खाबड़ रास्तों आदि की यात्राएं, ऑफ रोडिंग के अलावा भी सभी प्रकार की सड़कों की यात्रा के लिए यह बुलेट उपयुक्त है ।
himalayan 411
220 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस और ऊपर की ओर मुड़ा हुआ साइलेंसर नीचे टच नही होता है और इसे हर प्रकार की ऑफ रोडिंग के लिए सक्षम बनाता है ।
इस बुलेट के मोटे 17 इंच और 21 इंच के बहुद्देशीय टायर सभी प्रकार की रोड अथवा पहाड़ी रास्तों में लगातार पकड़ बनाए रखते हैं।
ऑन -ऑफ के विकल्प के साथ इस बुलेट में डुएल चैनल एबीएस दिया गया है जिसे चालक ऑफ रोडिंग के समय स्लाइडिंग हेतु ऑफ रखना पसंद करते हैं।
इस बुलेट का निर्माण रॉयल इनफील्ड द्वारा रोमांचक यात्राओं को ध्यान में रखकर किया गया है, बुलेट से आप जहां चाहे रोमांचक यात्रा कर सकते हैं। इसमें दिया गया ट्रिपर नेविगेशन यात्रा में चार चांद लगा देता है।
इसका सिटिंग कंफर्ट ऐसा है कि आप लंबी से लंबी यात्रा बिना किसी थकान के पूरी कर सकते हैं।
इसकी 800 mm ऊंची सीट, फुट रेस्ट की उचित स्थिति और चौड़े हेंडलबार के कारण बैठकर अथवा ऑफ रोडिंग में खड़े होकर सुगमता से राइड की जा सकती है।
इसका नया डिजाइन किया हुआ फ्रंट रैक और रियर कैरियर यात्रा के दौरान आरामदायक रहता है।
यह बुलेट 411cc के मजबूत इंजन से तैयार की गई है। इसका half-duplex, split cradle frame और
long-travel suspension पहाड़ी अथवा मैदानी रास्तों की यात्राओं को सरल बनाता है।
रॉयल इनफील्ड द्वारा ग्राहक की इच्छा के अनुसार इस बुलेट को मॉडिफाई करने के लिए ऑनलाइन एप भी दी गई है।
इस बेहतरीन बुलेट में कंपनी द्वारा 2 वर्ष की वारंटी दी गई है।
वास्तव में यह इस सेगमेंट की बेहतरीन मोटरसाइकिल है।
दोस्तों अब जानते हैं himalayan off road bullet in India 2022 की कुछ विशेषताएं-
Lubrication- Wet sump
Air Cleaner- Paper element
Ignition System- Digital electronic ignition
Clutch- Wet, multi-plate
Engine- Single cylinder, 4 stroke, SOHC, Air-cooled
Compression Ratio. 9.5:1
Front Suspension- Telescopic, 41 mm forks,200 mm travel
Engine Oil- Semi Synthetic SAE 15W 50 API SL grade & above JASO MA 2
Rear Suspension- Monoshock with linkage,180 mm wheel travel
Displacement- 411cc
Chassis- Half-duplex split cradle frame
Gearbox- 5-speed constant mesh
Engine Start- Electric
Wheelbase- 1465 mm
Length- 2190 mm
Width- 840 mm
Height- 1370 mm (Fly Screen Top)
Seat Height- 800 mm
Kerb Weight- 199 Kg
Fuel Supply- Electronic fuel injection
Bore x Stroke- 78 mm x 86 mm
Fuel Capacity- 15+/- 0.5 l
Front Tyres- 90/90 – 21
ABS- Dual channel (switchable to single channel ABS – Rear wheel ABS control deactivation)
Rear Tyres- 120/90 – 17
Maximum Torque- 32 Nm @ 4000-
4500 rpm
Maximum Power- 24.31 PS @ 6500 rpm
दोस्तों ये थी Himalayan off road bullet in India 2022 के बारे में कुछ सामान्य जानकारी। इसआर्टिकल पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यदि लेख पसंद आया हो तो अधिक से अधिक शेयर करें।
इसके साथ ही मेरे द्वारा रिसर्च करके आपके लिए अन्य बाइक्स के बारे में भी Hindi me जानकारी इकट्ठा की गई है, जिसे हिंदी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें व शेयर करें धन्यवाद!
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अशोक जोशी है। मेरी वेबसाइट hindi-me-dekhe.com में आपका स्वागत है। इस वेबसाईट का उद्देश्य विभिन्न दोपहिया वाहनों के बारे में जानकारी हिंदी में लोगों तक पहुँचाना है। इस वेबसाईट पर आने हेतु आपका आभार व्यक्त करता हूं। इस वेबसाईट के आर्टिकल्स को अधिक से अधिक शेयर करें धन्यवाद।
4 responses to “himalayan off road bullet in India 2022”
Leave a Reply