Honda H’ness CB350-Honda best bike under 3 lakh Honda H’ness CB350 review-
- सी बी सीरीज के इतिहास में जानी-मानी मोटर निर्माता कंपनी होंडा ने क्रूजर बाइक के रूप में माह सितंबर 2020 में नई होंडा हाईनेस सीबी 350(Honda H’ness CB350 या जिसको Honda Highness CB350 भी कहा जाता है) को लॉन्च किया है जो 3 लाख रुपये के अंदर होंडा की सबसे अच्छी बाइक Honda best bike under 3 lakh साबित हो सकती है।
- यह बाइक नई तकनीक, परफारमेंस और फीचर्स से लैस है तथा बहुत ही आरामदयक हैl
- होंडा की सीबी सीरीज की बाइक्स के परफॉर्मेंस के बारे में तो सब जानते ही हैं। इसी सीरीज के इतिहास को आगे बढ़ाते हुए होंडा ने आधुनिक और क्लासिक लुक को मर्ज करते हुए इस रिफाइंड मोटरसाइकिल का निर्माण किया है।
- होंडा ने इस बेहतरीन बाइक को Honda H’ness CB350 नाम से पेश किया है।
- अपने नाम के अनुरूप इस बाइक में समस्त आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट की किसी अन्य बाइक में मिलना मुश्किल है।
- इसका डिजाइन और सदाबहार स्टाइल हौंडा ब्रांड की रॉयलनेस को प्रदर्शित करता है।
- इस बाइक के साइलेंसर की थंप साउंड बहुत ही इमोशनल, तेज व कर्णप्रिय है।
- इस रिफाइंड बाइक में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे इसी सेगमेंट की दूसरी बाइकों से अलग बनाते हैं जैसे Honda Smartphone Voice Control system(HSVCS), Honda Selectable Torque Control(HSTC), Real time mileage, Assist and slipper clutch आदि फीचर्स इस बाइक की बेहतरीन परफॉर्मेंस जापानी तकनीक की याद दिलाते हैं।
- इस बाइक में राउंड शेप में एलइडी हेडलैंप और टेल लैंप दिया गया है जिसमें फायर रिंग टाइप एलईडी विंकर्स डाले गए हैं, जो इसे बेहतरीन क्लासिक व आधुनिक लुक प्रदान करते हैं।
- यह मोटरसाइकिल भारत स्टेज 4 के साथ आती है।
आइए एक नजर डालते हैं इसकी विशेषताओं(Quick specifications) पर-
Type 4 Stroke, SI
Displacement 348.36cc
Max Net Power 15.5kW @ 5500 rpm
Max Net Torque 30N-m @ 3000 rpm
Fuel System PGM-FI
Bore x Stroke 70mm X 90.5mm
Compression Ratio 9.5:1
Starting Method Self
Battery 12 V, 6.0 Ah
Headlamp LED, DC
Length 2163 mmW
Width 800 mm
दोस्तों अंत में बात करते हैं इस खूबसूरत बाइक की कीमत की-
दोस्तों Honda best bike under 3 lakh Honda H’ness CB350 के बारे में यह था मेरा आज का ब्लॉग, पसंद आया हो तो अधिक से अधिक शेयर करें। इसके साथ ही अन्य क्रूजर बाइक जैसे Royal Enfield classic 350, Royal Enfield classic 350, Royal Enfield hunter 350 के साथ-साथ कम्यूटर
बाइक Honda shine sp के बारे में जानकारी हेतु अवश्य पढ़ें-
royal Enfield Hunter 350 Specification
Royal Enfield Meteor 350 Specification-
Royal Enfield Classic 350 review-
Leave a Reply