Joshi Blogs

Reviews About Bikes in Hindi

Honda Shine sp 125 Review-

ॐ नमः शिवाय दोस्तों !

नमस्कार दोस्तों, मेरा आज का ब्लॉग एक बेहतरीन कम्यूटर बाइक Honda Shine sp के बारे में है l यदि आपको प्रतिदिन दोपहिया वाहन से यात्रा करनी होती है तो यह खूबसूरत बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है l

आइए इस बाइक की विशेषताओं के बारे में कुछ विस्तार से जानते हैं l

1- कंपनी द्वारा इस बाइक में एक ACG स्टार्टर मोटर लगाईं गयी है जो गियर की आवाज को कम करती है और सरलता से स्टार्ट होती है l

2- हौंडा ने इस बाइक में Enhanced Smart Power (eSP) technology दी हुई है जिससे फ्रिक्सन कम होगा और बाइक की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है l यह आपको बेहतरीन अनुभव प्रदान करता हैl

3- इस बाइक का piston cooling jet फ्रिक्शन को कम करते हुए इंजन के टैम्प्रेचर को कम करने का काम करता हैl

4- चालक की सुरक्षा हेतु इसमें फीचर दिया गया है कि गियर में साइड स्टैंड लगा हुआ होने पर बाइक का इंजन बंद हो जायेगाl दोस्तों सुरक्षात्मक दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण फीचर है l

5- इस बाइक में वर्तमान में हौंडा ने eSP Technology प्रदान की है जिसके द्वारा कंपनी 16 प्रतिशत अधिक माइलेज का दावा करती हैl

6- इस खूबसूरत बाइक में Full Digital Meter दिया   गया है जो  Real-Time Fuel-Efficiency दर्शाता है , साथ ही साथ Average Fuel- Efficiency, Distance-to-Empty, Service Due Indicator, Gear Position Indicator और  Eco Indicator भी दिए हैंl  इसमें इंजन कट ऑफ़ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर दिया गया है जो चालक को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता हैl  

7- इस बाइक में कुछ ऐसी टैक्नोलॉजी के ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं जिसमे अचानक पंचर होने पर immediate deflation के चांस बहुत कम हैंl

8-इस बाइक में खूबसूरत ग्राफिक्स के साथ मस्कुलर इंजन दिया गया हैl

9- तेजी से चलते समय और रात्रि यात्रा के समय बेहतर अनुभव हेतु एक तेज LED DC Headlamp प्रदान किया गया है l

10- कंपनी द्वारा इस बाइक में 5 स्पोक युक्त एलाय व्हील प्रदान किये गए हैंl

11- इस बाइक में कंपनी द्वारा खूबसूरत टेल लैम्प दिया गया हैl

12- कंपनी द्वारा इस बाइक में 5-Speed Transmission. गियर दिए गए हैंl

13- कंपनी का दावा है कि यह बाइक हर प्रकार की सड़क पर चलने हेतु काबिल हैl

14- पासिंग सिग्नल और लो- हाई बीम हेतु Integrated Smart Single Switch दिया गया हैl

15- इस बाइक में कंपनी द्वारा 06 वर्षों की वारंटी दी गयी है जिसमें 03 वर्षों की standard और 3 वर्षों की optional service warranty का ऑफर कंपनी द्वारा प्रदान किया गया हैl

16- ब्रैकिंग डिस्टेंस को कम करने के लिए इस बाइक में Combi-Brake System with Equalizer दिया गया है जो राइड करते हुए आपके आत्मविश्वास को कायम रखता हैl

17- The Seal Chain is low on maintenance and high on durability for a hassle-free riding experience.

  1. Length- 2020 mm
  2. Width- 785 mm
  3. Height- 1103 mm
  4. Wheel Base- 1285 mm
  5. Ground Clearance- 60 mm
  6. Kerb Weight- Disc 117 kg, Drum 116 kg
  7. Seat Height- 790 mm
  8. Fuel Tank Capacity- 11 L
  9. Tyre Size & Type- (Front)80/100-18 M/C 47P, Tubeless
  10. Tyre Size & Type- (Rear)80/100-18 M/C 54P, Tubeless
  11. Brake Size & Type- (Front)Disc 240 mm, Drum 130 mm
  12. Brake Size & Type- (Rear)Drum 130 mm
  13. Type- 4 stroke, SI Engine
  14. Displacement- 123.94cc
  15. Max Net Power- 8kW @ 7500 rpm
  16. Max Net Torque- 10.9 N-m @ 6000 rpm
  17. Fuel System- PGM-FI
  18. Bore X Stroke- 50.0 X 63.1 mm
  19. Compression Ratio- 10.0:1
  20. Starting Method- Self/Kick
  21. Clutch Type- Multiplate Wet Clutch
  22. No. Of Gears- 5 Gears
  23. Frame Type- Diamond Type
  24. Front Suspension- Telescopic
  25. Rear Suspension- Hydraulic Type
  26. Battery- 12V, 4.0Ah
  27. Head Lamp- LED,DC
  28. Frame Type- Diamond Type
  29. Front Suspension- Telescopic
  30. Rear Suspension- Hydraulic Type

दोस्तों आर्टिकल पसंद आया हो तो अधिक से अधिक शेयर करें।

साथ ही Royal enfield Classic 350 reborn और Royal enfield Meteor 350 reborn के बारे में जानकारी हेतु नीचे दिए गए Latest Episodes जरूर पढ़ें व शेयर करें-

GET IN TOUCH

Schedule a Visit

Published by

7 responses to “Honda Shine sp 125 Review-”

Leave a Reply

%d