Joshi Blogs

Reviews About Bikes in Hindi

Yezdi Scrambler Top Speed, mileage, features and specifications in Hindi- येजडी स्क्रैंब्लर की टॉप स्पीड, माइलेज, फीचर्स और विशेषताएं हिंदी में-

Yezdi Scrambler Top Speed, mileage, features and specifications in Hindi- येजडी स्क्रैंब्लर की टॉप स्पीड, माइलेज, फीचर्स और विशेषताएं हिंदी में-

Yezdi scrambler

दोस्तों मेरे इस आर्टिकल में आने हेतु आपका आभार। इस आर्टिकल में Yezdi Scrambler Top Speed, mileage, features and specifications in Hindi- येजडी स्क्रैंब्लर की टॉप स्पीड, माइलेज, फीचर्स और विशेषताएं हिंदी में बताई जाएंगी।

आप येजडी स्क्रैंब्लर की टॉप स्पीड, माइलेज, फीचर्स and विशेषताएं हिंदी में के बारे में मेरा यह लेख पढ़ रहे हैं इसका मतलब यह है कि आप भी बाइक से यात्रा करने के शौकीन हैं।

  • जब भी हम किसी profetional कारण से अथवा मौज मस्ती के लिए and छोटी -मोटी ऑफ रोडिंग के लिए बाइक तलाशते हैं तो ऐसी बाइक की कल्पना करते हैं जो पावर व स्पीड के मामले में दमदार हो, फीचर्स से भरपूर हो, माइलेज अच्छा हो, लुकवाइज बढ़िया हो और कीमत अफोर्डेबल हो।

Yezdi scrambler

  • यदि आप भी कुछ ऐसी ही बाइक तलाश रहे हैं तो इस आर्टिकल में मैं येज्डी स्क्रैब्लर बाइक का रिव्यू हिंदी में लेकर आया हूं। आइए देखते हैं कि बेस्ट बाइक की परिकल्पना में यह बाइक खरी उतरती है अथवा नहीं-

  • आपको जानकारी होगी कि वर्ष 1970 के आसपास जावा की यज्डी बाइक युवाओं की पहली पसंद हुआ करती थी। यह बाइक राजदूत और बुलेट की प्रतिस्पर्धी थी।

Yezdi scrambler

  • लगभग 25- 26 वर्ष के पश्चात येज्डी के इतिहास को पुनर्जिवित करते हुए कंपनी ने भारतीय बाजार में येज्डी ब्रांड की निम्नांकित दमदार बाइक्स को माह जनवरी 2022 में लॉन्च कर दिया है-

  • Yezdi Roadster

  • Yezdi Adventure

  • Yezdi Scrambler

आज इनमे से Yezdi Scrambler के बारे में ही चर्चा होगी क्योंकि आर्टिकल का मुख्य बिंदु यही बाइक है। यह बाइक निम्नलिखित रंगों में देखने को मिलती है –

1- Fire Orange

2- Yelling Yellow

3- Outlaw Olive

4- Rebel Red

5- Mean Green

6- Midnight Blue

yezdi की इस बाइक में 1403 एमएम के व्हीलबेस, 334 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन मिलता है।

दोस्तों डीओएचसी लिक्विड कूल्ड इंजन के कारण इस बाइक में काफी बढ़िया माइलेज लगभग 26 से 30 किमी प्रति लीटर मिल जाता है।

Classic Legends के तहत रीलॉन्च यह बेहतरीन बाइक 8000 आरपीएम पर 29.10 PS की अधिकतम शक्ति और 6750 आरपीएम पर 28.20 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है।

यह बाइक लगभग 182 किलोग्राम वजन के साथ आती है 6-स्पीड गियरबॉक्स से सुसज्जित है।

लगभग 26 वर्षों के बाद पुनः लॉन्च हुई यह बाइक 320 एमएम के अगले and 240 एमएम के पिछले डिस्क ब्रेक के साथ आती है।

बाइक को बेहतर बनाने के लिए दोनों ओर फ्लोटिंग कैलिपर्स और अधिकतम सुरक्षा हेतु ड्यूल चैनल एबीएस मिल जाता है।

कंपनी द्वारा इस बाइक में 12.5 लीटर का टैंक दिया गया है जो बाइक को बेहतरीन लुक प्रदान करता है।

कंपनी द्वारा येज्डी स्क्रैंब्लर के सामने टेलिस्कोपिक फोर्क व पीछे की ओर गैस कनिस्टर दिया है। साथ ही इसमें  क्वाइल स्प्रिंग व ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।

ये हैं इस बाइक के क्विक स्पेसिफिकेशन

अगले ब्रेक फ्लोटिंग कैलीपर और एबीएस के साथ डिस्क

पिछले ब्रेक – फ्लोटिंग कैलीपर और एबीएस के साथ डिस्क

अगले ब्रेक का डिस्क साइज – 320 एमएम

पिछले ब्रेक का डिस्क साइज – 240 एमएम

अगला टायर साईज 100/90/19 57 एस

पिछला टायर साईज – 140/70/17 66 एस

पावर – 8000 आरपीएम पर 29.1 पीएस

टॉर्क – 6750 आरपीएम पर 28.20 एनएम

इंजन क्षमता – 334 सीसी

व्हीलबेस – 1403 एमएम

कंप्रेसन अनुपात –11:1

बोर स्ट्रोक – 81 x 65 एमएम

इंजन – डीओएचसी सिंगल सिलिंडर, फोर स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड

ईंधन प्रकार – इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन

भार – 192 किग्रा

एग्जास्ट – ट्विन एग्जास्ट

ईधन टैंक क्षमता – 12.5 लीटर

सीट ऊंचाई – 800 एमएम

गियर बॉक्स प्रकार – कांस्टेंट मैश, 6 स्पीड

फ्रेम प्रकार – डबल क्रेडल

अगला सस्पेंशन – 41 एमएम टेलीस्कोपिक फोर्क्स

पिछला सस्पेंशन – एडजस्टेबल प्रिलोड गैस सहित ट्विन शॉक अब्जॉर्बर

कीमत

येज्डी स्क्रैंब्लर की वेरिएंट वाइज कीमत निम्न प्रकार हैं-

1- Fire Orange – 207900.00 ex showroom -New Dehli
2- Yelling Yellow- 207900.00 ex showroom -New Dehli
3- Outlaw Olive- 207900.00 ex showroom -New Dehli
4- Rebel Red- 213900.00 ex showroom -New Dehli
5- Mean Green- 213900.00 ex showroom -New Dehli
6- Midnight Blue- 213900.00 ex showroom -New Dehli

दोस्तों इस प्रकार हमने देखा कि येज्डी स्क्रैंब्लर एक बेहतरीन बाइक है, जो पावर, लुक्स और फीचर्स सभी मामलों में खरी उतरती है। कीमत भी अफोर्डेबल है।

इस आर्टिकल को अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। 

इन्हें भी पढ़ें

 

Published by

Leave a Reply

%d bloggers like this: